Skip to content
Home » 7 Best Free Google Chrome Extensions For Blogger & Youtuber 2021

7 Best Free Google Chrome Extensions For Blogger & Youtuber 2021

चाहे आप एक Website Developer हो या आप एक Blogger हो या फिर आप एक Youtuber पर हो आपके लिए यह Google Chrome Extensions बहुत ही ज्यादा काम आने वाले हैं और आप इनकी मदद से अपने काम को बहुत ही ज्यादा आसान कर सकते हैं और बहुत ही ज्यादा जल्दी से कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह सारे Google Chrome Extensions एकदम Free हैं

7 Best Free Google Chrome Extensions For Blogger & YouTuber

Google Input Tool एक बहुत ही बढ़िया Google Chrome का Extensions है, मैं खुद इसको बहुत समय से इस्तेमाल कर रहा हूं। आप इसकी मदद से किसी भी Web Page पर हिंदी या किसी और भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं आपने देखा होगा कि अगर हम को किसी और भाषा में लिखना होता है तो हमको कोई एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ता था या फिर हमें एक Translator का इस्तेमाल करना होता था पर हम इस Extensions की मदद से यह सब काम कर सकते है वह भी एकदम फ्री में और बहुत ही ज्यादा जल्दी से कर सकते हैं आपको को इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा

आप एक बार इस Extensions को Install कर लेंगे,  उसके बाद आप हिंदी भाषा को चुनते हैं उसके बाद आप जब भी वेब ब्राउज़र पर लिखेंगे

    Me Youtuber Hun = मैं यूट्यूब हूं

आपको यह इस तरह का Output देगा और बहुत ही ज्यादा आसान तरीका होता है हिंदी में टाइप करने का।
आप जब भी किसी भी वीडियो का Title देते हैं को हिंदी में कुछ टाइटल देने होते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपको कुछ भी हिंदी में लिखना होता है तो आप इसे का इस्तेमाल करें।

Similarweb एक वेबसाइट का Extension है इसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक चेक कर सकते हैं कि उस वेबसाइट पर 1 महीने में कितने लोग आते हैं और यह वेबसाइट कहां की है और कौन से देश से सबसे ज्यादा लोग आते हैं अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपकी एक वेबसाइट है तो आपके लिए यह Extension बहुत ही ज्यादा काम की है क्युकी आपको हर किसी के बारे में जानकारी रखनी होती है  तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है

Google Chrome का Keyword Surfer Extensions भी ब्लॉगर वालों के लिए है क्योंकि जब भी हम किसी भी Article को लिखते हैं तो हमको यह जानना होता है कि हम जिसकी Keyword के बारे में लिख रहे हैं और Keyword को हम टारगेट कर रहे हैं उसकी Keyword पर कितने सर्च होते हैं और Keyword की कितनी Value है

आपको सब कुछ पता करना होता है तो आपको बहुत ज्यादा दिक्कत होती है आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर पता करना होता है पर अगर आप एक बार इस एक्सटेंशन को अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कर लेते हैं तो आप उसके बाद गूगल पर जाकर कोई भी एक कीवर्ड को लिखते हैं तो उसके बाद यह एक्सटेंशन उसकी Keyword की Value को बता देता है कि इसकी वर्ड पर कितना Search होता है और इस पर कितनी CPC चल रही है

WASender एक बहुत ही बढ़िया Extensions है इस Extensions की मदद से हम लोग अपने कंप्यूटर से बहुत सारे Whatsapp Massege एक बार में Send कर सकते हैं। आप लोगों ने देखा ही होगा कि जब भी हम कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं तो उसको हमें अपने दोस्तों के पास Send करना होता है जो कि हम Whatsapp Massege के द्वारा करते हैं ।

पर अब हम Whatsapp Massege पर एक बार में 5 लोगो को ही मैसेज कर सकते हैं जो कि हमारे लिए बहुत ज्यादा कठिन हो जाता है और हमें बहुत ही ज्यादा दिक्कत आती है तो आप इस WASender Extensions की मदद से एक बार मैं अनलिमिटेड लोगों को मैसेज सेंड कर सकते हैं और यह एकदम Free है

आप लोग अगर इसका इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो आपको Youtube पर बहुत सारी Videos मिल जाएंगी आप और वीडियो को देखकर बहुत ही आसानी के साथ एस WASender Extensions के बारे में जान सकते हैं और अपने Youtube Channel को बहुत ही ज्यादा आगे ले जा सकते हैं

यही काम Blogger भी कर सकते हैं, क्योंकि हम जब भी किसी भी आर्टिकल को publish करते हैं तो हमें उसके ऊपर ट्रैफिक चाहिए होता है तो हम इसकी मदद से एक मैसेज टाइप करके उसमें अपने आर्टिकल का लिंक देकर व्हाट्सएप पर अगर 500 लोगों को भी सेंड कर देते हैं तो हमें आराम से 100 से  200 का ट्रैफिक मिल जाता है मैं खुद इसको बहुत ज्यादा यूज करता हूं और मुझे काफी ज्यादा फायदा हुआ है

Google Dictionary एक बहुत ही ज्यादा Use करने वाला Extensions है क्योंकि आप इसकी मदद से किसी भी Word के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं कि उस वर्ड का क्या Meaning होता है

जब भी हम किसी भी तरह का English में आर्टिकल पढ़ रहे होते हैं तो हमको किसी भी Word का अगर Meaning नहीं पता हो तो हमें वह आर्टिकल समझ में नहीं आता है तो आप इस Extensions की मदद से Word का हिंदी में मतलब जान सकते हैं

Image Downloader बहुत ही अच्छा Extensions है इसकी मदद से आप किसी भी Web page पर जितनी भी फोटो है आप उन सभी फोटो को एक बार में ही डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि हमें कभी-कभी कुछ फोटो को डाउनलोड करना होता है अगर हम एक-एक करके डाउनलोड करेंगे। तो फिर हमें काफी अगर टाइम लग जाता है तो आप Image Downloader Extensions  मदद से एक बार में ही सारी फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं

अभी कभी YouTube पर कोई Video Upload  कर रहे होते हैं और हमको जानना होता है कि हमारा जो Internet Connection है वह कितनी Speed दे रहा है तो हमको किसी Website की जरूरत पड़ती है तो गूगल क्रोम एक्सटेंशन की मदद से एक बार में ही एक क्लिक में यह जान सकते हैं, कि हमारे Internet की Speed क्या है वह Internet Connection कितनी Downloading स्पीड दे रहा है और कितनी Uploading Speed है तो आप इस SpeedTest By Ookla Extensions की मदद से 2 या 3 सेकंड में ही जान सकते हैं कि आपका Internet Connection कितनी ज्यादा स्पीड Provide कर रहा है

तो दोस्तों यह रहे 7 Best Free Google Chrome Extensions जो कि मैंने आपको बता दिए हैं अगर आपको किसी और chrome-extension के बारे में पता हो और अगर आप चाहते हैं कि मैं अपने इस वेबसाइट के पेज पर उस Extensions के बारे में बताऊ, अगर आपको लगता है कि मुझे वह Extensions Add करना चाहिए तो आप नीचे Comment करके बता सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *