Skip to content
Home » Blogging के लिए सबसे बढ़िया होस्टिंग कौन सी होती है – Best Hosting For New Blogger

Blogging के लिए सबसे बढ़िया होस्टिंग कौन सी होती है – Best Hosting For New Blogger

Blogging के लिए सबसे बढ़िया होस्टिंग कौन सी होती है :- दोस्तों अगर आपने अभी-अभी अपनी एक Website शुरू की है और अगर आप Blogging की दुनिया में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इस समय बहुत सारे लोग Blogging करने के लिए आ चुके हैं और बहुत सारे लोग बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं

Blogging करके बहुत सारे लोग की ही इसी उम्मीद में आते हैं कि हम Blogging करके अपना नाम कर सके या कुछ लोग पैसों के लिए आते हैं वह चाहते हैं कि हम ब्लॉकिंग करके बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा पाए तो जी हां दोस्तों आप ही दोनों काम कर सकते हैं अगर आप इस फील्ड में आते हैं और अगर आपके अंदर कोई भी टैलेंट है अगर आप किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो 100% आप इस फील्ड में अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे

Read Also :- High Quality Backlink कैसे बनाते हैं

Blogging के लिए सबसे बढ़िया होस्टिंग कौन सी होती है

सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप अपनी Website से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि आप जो Hosting इस्तेमाल कर रहे हैं वह Hosting ज्यादा विजिटर आने पर डाउन तो नहीं होती है

क्योंकि ज्यादातर देखा गया है कि जो छोटी Hosting होती हैं वह जायदा विजिटर को सपोर्ट नहीं कर पाती हैं और अगर आप की Website पर बहुत सारे लोग एक साथ आ जाते हैं तो आपकी Website एकदम बंद हो जाती है तो इससे आपकी Website कभी भी रैंक नहीं होती है अगर आपने एक छोटा Hosting Plan लिया है तो आपकी Website की स्पीड ज्यादा फास्ट नहीं होती है जिससे आपकी Website कभी भी रैंक नहीं होगी क्योंकि एक Website को रैंक होने के लिए सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है वह है होस्टिंग, अगर आप की Hosting जो है वह एकदम फास्ट होगी तो आपकी Website बहुत ही जल्दी Google में Rank करती है

Read Also :- 4000 Words तक का आर्टिकल कैसे लिखें 

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि मेरी के लिए कौन से Hosting ज्यादा बढ़िया रहेगी क्योंकि मैं इस फील्ड में नया हूं और मुझे होस्टिंग के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है तो मैं कैसे पता करूं कि मेरी Website के लिए किस तरह की होस्टिंग ज्यादा अच्छी रहेगी

Internet पर बहुत सी तरह की Hosting मिलती हैं आज मैं आपको बताऊंगा Hosting के बारे में जो कि आपकी Website के लिए एकदम बढ़िया रहेगी

Internet पर मिलने वाली कुछ Hosting के नाम

  • Shared Hosting
  • Cloud Hosting
  • VPS Hosting

अगर आप आकर टाइम पर अपनी Website को Rank कराना चाहते हैं तो आपको Best Hosting लेनी चाहिए आज इसके बारे में मैं आपको बताऊंगा

बहुत सारे लोग जो कि अपनी Website को स्टार्ट करते हैं वह लोग Shared Hosting को ले लेते हैं और फिर वह बोलते हैं कि भाई हमारी Website रैंक नहीं हो रही है तो मैं आपको बता देता हूं कि अगर आप तो वाकई में Website को रंग कराना चाहते हैं तो आपको थोड़ा बहुत खर्चा करना पड़ेगा और उसके बाद आपको सत प्रतिशत गूगल में अच्छा खासा रैंक कमा लेंगे

Read Also :-फ्री Netflix Account के बारे में जरुरी बातें

मेरी आपको सलाह यही है कि अगर आप अपनी Website को स्टार्ट कर रहे हैं तो कम से कम आपको Cloud Hosting लेनी चाहिए मैं इस बात को मानता हूं कि आपके लिए Cloud Hosting थोड़ी सी महंगी पड़ती है पर आपको यहां पर बहुत अच्छी स्पीड मिलती है जिससे कि आपकी Website बहुत ही जल्दी लोड होती है और यूजर्स को बहुत ही अच्छा खासा view मिलता है जिससे वह किसी तरह की समस्या को नहीं देखते हैं

Blogging से पैसे कमाने सबसे बढ़िया तरीके 

अगर हमें अपनी Website से पैसे कमाने हैं हम तो इसके लिए हमें सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि Website से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं वह क्या तरीके होते हैं जिनसे हम Website के जरिए पैसे कमा सकते हैं

मैं आपको कुछ तरीकों के बारे में बताऊंगा जिन तरीकों का इस्तेमाल करके मैं साइड से अच्छा खासा पैसा कमाता हूं और आज मैं आपको उन्हीं सारे तरीके को आपके साथ शेयर करूंगा

Website से पैसे कमाने के तरीके

  • Affiliate Marketing
  • Google Adsense
  • Share Banklink

Affiliate Marketing

आज के टाइम पर एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही ज्यादा फेमस हो गई है क्योंकि यहां पर आपको एक ही Nich Website अच्छा खासा ट्रैफिक ले सकते हैं और उन वस्तु को बेच कर अपना कमीशन ले सकते हैं बहुत सारे लोग यहाँ से महीने का 1000000 भी कमाते हैं

बहुत सारे लोगों के मन में यह बात होती है कि हम लोग एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते और वह इसी चक्कर में Affiliate Marketing को पीछे कर देते हैं तो मैंने आपको इसीलिए बताया कि जिनको मैं जानता हूं वह लोग Affiliate Marketing से 8 से 1000000 रुपए 1 महीने में कमाते है

Google Adsense से पैसे कमाना

आज के टाइम में अगर सबसे भरोसेमंद कोई तरीका है तो वह है Google Adsense। जब भी कोई अपनी नई Website को बनाता है तो वह बहुत ही ज्यादा डरा हुआ होता है कि Internet पर बहुत ज्यादा फ्रॉड होते हैं वह सारी ऐसी Website है जो आपके साथ फ्रॉड करती हैं और आपको ₹1 भी नहीं देती हैं तो नहीं आते हैं इसलिए Google Adsense में वह सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं पर क्योंकि यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसका इस्तेमाल करके आप अपनी Website को मोनेटाइज कर सकते हैं और उसके बाद गूगल आप की Website पर अपने प्रचार करता है आपको अपनी Website से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

Backlink शेयर करना

अगर आपकी Website थोड़ी पुरानी है और आपकी Website पर बहुत अच्छा खासा ट्रैफिक आता है या हम कह सकते हैं आपकी Website पर एक महीने में बहुत सारे लोग विजिट करते हैं तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है कि आप लोग अपनी Website पर एक बैकलिंक देखकर वहां से कुछ पैसे ले सकते हैं मैंने देखा है कि अगर आप की Website 1 साल पुरानी है और आपकी Website पर गूगल से ट्राफिक आता है तो आप लोग एक Backlink का भी ले 50$ सकते हैं
मैंने अभी पिछले महीने 2 Backlink दिए थे अपनी Website से तो के बदले में मैंने 80$ लिए थे तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप 1 महीने में पांच Backlink  भी दे देते हैं तो आप कितना अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *