अगर आप एक Blogger हैं या फिर अगर आप एक Youtuber हैं और अभी-अभी आपने Youtuber Channel या फिर Website पर काम करना Start किया है तो आप लोग भी यह जानना चाहते ही होगी कि जो बड़े-बड़े Youtuber या Blogger होते हैं उनको Free Review Units कैसे मिलती हैं और अगर आप भी जानते हैं कि आपको भी Review करने के लिए Free Review Units मिले।
अगर आपके मन में यह सवाल आते हैं तो आज के इस article में आपको इन सब के बारे में बताऊंगा और आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से Free Review Units ले सकते हैं चाहे आपने अभी-अभी आपने ब्लॉगिंग या फिर यूट्यूब चैनल Start किया हो तो आप कम Subscribers या कम followers की मदद से भी Free Product ले सकते हैं
Review Units क्या है – What is Free Review Units
Review Units एक ऐसा Product होता है जो कि मार्केट में आने से पहले या फिर मार्केट में आने के बाद आपको फ्री में Review करने के लिए दिया जाता है कि आप अपने followers को इस प्रोडक्ट के बारे में बताएं कि यह Product कैसा है इसका क्या इस्तेमाल है और इसकी फीचर्स क्या-क्या है आपको बहुत सारी चीज बतानी पड़ती हैं अगर आप किसी भी कंपनी का Free Review Units लेते हैं
आप किसी भी बड़ी कंपनी का Product अपने YouTube Channel पर Review कर सकते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और जहां तक मैं बताऊं तो अगर आप 1 महीने में दो या तीन Review कर देते हैं तो तो यहां से आपकी बहुत अच्छी कमाई हो जाएगी
How to Get Free Review Units in 2021
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है कि हमने अभी अभी नया YouTube Channel Start किया है तो क्या हम लोगों को कम Subscribers पर Free Product मिल सकती है, आपने कहीं ना कहीं से सुना ही हुआ कि Review Units सिर्फ और सिर्फ उन लोगों को मिलती है जिनके बहुत सारे followers हैं और जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है पर मैं आपको एक बात बता देता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है अगर आपके followers कम हैं और आप किसी एक ही टॉपिक पर काम करते हैं तो आपको यह मिल सकती है
Read :- Best Free Screen Recorder Software For Youtuber 2020
सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि कंपनी किन लोगों को अपना Product Review करने के लिए देती हैं
अगर मैं आपको आसान शब्दों में बताऊं तो एक कंपनी अपना Product उसको देना चाहती है जिसकी channel पर अच्छे Views आते हो , उसको कोई भी मतलब नहीं होता है कि आपकेYoutube पर कितने Subscribers हैं उसको सिर्फ से मतलब होता है कि आपका चैनल से उनके Product से related होना चाहिए
जैसे कि Example अगर आप Technology के बारे में बताते हैं तो आपके चैनल पर जितने भी लोग आते होंगे आपके वीडियोस को देखने के लिए वह सब लोग टेक्नोलॉजी में रुचि रखते होंगे तो अगर कोई भी कंपनी आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई भी प्रोडक्ट देगी तो आपके Viewer उसको पसंद भी करेंगे और उसको खरीदेंगे भी जिससे कि कंपनी का फायदा होगा।
Read :- 176+ Website For Guest Post 2021
तो इस तरह से कंपनी आपको अपना प्रोडक्ट रिव्यू करने के लिए खुद प्रपोज करती है तो अगर आपके चैनल पर अच्छे लोग आते हैं पर जो भी आते हैं वह आपकी एक ही टॉपिक से रिलेटेड आते हैं तो आपको चांसेस है कि Free Review Units मिल जाए क्योंकि मैंने ऐसा बहुत बार देखा गया है कि बहुत सारे छोटे यूट्यूब पर भी हैं जिनको बहुत सारे Free Review Units मिलते हैं
Review Units का कितना पैसा मिलता है
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जब हम किसी भी प्रोडक्ट रिव्यू करेंगे तो हम को कितने पैसे मिलेंगे, दोस्तों यह उस प्रोडक्ट के ऊपर डिपेंड करता है और आपके YouTube Channel पर डिपेंड करता है कि आपके चैनल पर ऑन एवरेज कितने views मिल जाते हैं अगर आपके चैनल पर 10000 से 20000 आ जाते हैं तो आपको बहुत ही आसानी के साथ एक प्रोडक्ट रिव्यू करने के लिए 50$ से $100 आराम से मिल जाएंगे
अगर आपके चैनल पर 20,000 से 30,000 जाते हैं तो आपको बहुत ही आसानी के साथ $100 से $200 मिल जाते हैं और अगर आपकी चैनल पर एक लाख के लगभग आ जाते हैं तो आपको 250$-300$ मिल जाते हैं
दोस्तों जो मैंने अभी आपको आंकड़े बताए हैं वह आंकड़े फिक्स नहीं है यह उस प्रोडक्ट की करता है
तो दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा कि हमको एक Free Review Units कैसे मिलती है और इसके लिए क्या-क्या करना पड़ता है अगर आप कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है
Read Also – मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन आधार अपडेट कैसे करें?