Skip to content
Home » एक सस्ता Domain Name कहाँ से ख़रीदे | How To Buy Cheap Domain Name 2021

एक सस्ता Domain Name कहाँ से ख़रीदे | How To Buy Cheap Domain Name 2021

How To Buy Cheap Domain Name 2020 :- दोस्तों अगर आप भी Blogging Field में आना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप की भी एक Website हो तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक Domain Name लेना पड़ेगा और अगर आप एक Beginner ( Starter ) हैं अभी अभी आप ने स्टार्ट किया है तो आपके लिए एक Domain Name लेने में Problem आ सकती है क्योंकि आजकल जो Domain Name मिल रहे हैं वह आपको ₹500 से ₹1000 में मिलता है कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास पैसे नहीं होते हैं और हम सोचते हैं कि ऐसा कोई तरीका मिल जाए जिससे हम कम रुपए में अच्छा Domain Name ले सकें

तो आज के आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि ऐसा कौन सा Domain Name है जो आप बहुत ही कम रुपए में ले सकते हैं और ऐसी कौन सी वेबसाइट है  जहां आप को सबसे सस्ता Domain Name मिल सकता है वैसे तो आप लोगों ने Domain Name Service Provider के बारे में सुना ही होगा। तो आजकल इंडिया में कुछ Domain Name Provider बहुत ही ज्यादा फेमस है जैसे GoDaddy, Big Rock.

एक सस्ता Domain Name कहाँ से ख़रीदे

आज मैं आपको एक ऐसी Website बताऊंगा जहां से आप अपना पहला Domain Name बहुत ही कम रुपए में खरीद सकते हैं और अपनी एक वेबसाइट शुरू कर सकते हैं और आगे चलकर आपसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं हर किसी का सपना होता है कि वह Blogging Field में Successful हो पाए और Blogging  के जरिए अपने सपने को पूरा कर पाए तो अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको थोड़े से पैसे तो लगाने ही पढ़ेंगे, तो यही सब जाने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

वैसे तो वेबसाइट बनाने के लिए हमको बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे कि आपको नॉलेज होनी चाहिए Programming Language के बारे में और एक Website किस तरह से बनाई जाती है आपको सब जानकारी का अनुभव होना चाहिए

आजकल नाम का एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है आप उसकी सहायता से एक Website बना सकते हैं वह भी बिना किसी Programming Language की मदद से भी अपनी वेबसाइट तैयार कर सकते हैं और उसके जरिए आप लोगों के पास अपनी जानकारी को शेयर कर सकते हैं

WordPress Website Builder पर एक बहुत ही आसान तरीका है अपनी वेबसाइट को Manage की सहायता से अपनी वेबसाइट को बहुत ही आसान तरीके से चला पाएंगे और अगर आपको अपनी वेबसाइट में किसी भी तरह का Update देना हो तो वह आफ WordPress Website Builder की सहायता से बहुत ही आसानी के साथ दे सकते हैं

WordPress Website Builder क्यों पॉपुलर हुआ?

आपके मन में एक सवाल और आता हुआ कि आज के टाइम पर सब लोग WordPress Website Builder इस्तेमाल करने के लिए ही क्यों कहते हैं तो मैं आपको बता देता हूं कि बस एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपनी वेबसाइट को बनाने और उसको चलाने के लिए क्योंकि यहां पर आपको किसी भी तरह का कोटिंग इंटरफ़ेस देखने को मिलता है

Read Also :-  Free Product कैसे ले सकते है

आपको यहां पर एक Simple Leyout मिलता है  जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के अंदर कुछ चेंज करवाते हैं यहां पर आपको सब कुछ चेंज करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है और यहां पर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है आती है

How To Buy Cheap Domain Name 2020

तो आज मैं आपको जो वेबसाइट बताने वाला हूं जब साइट का लिंक मैंने आपको नीचे दे रखा है आप वहां पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर आ सकते हैं और जब आप इस वेबसाइट पर आएंगे तो आपको यह वेबसाइट कुछ इस तरह की  दिखेगी।

Cheap omain Name Service Provider–    https://www.hostinger.in/domain-checker

अब आपको जो भी Domain Name चाहिए आप यहां पर सर्च कर सकते हैं और आप देख सकते हैं यहां पर आपको आपके डोमेन नेम से रिलेटेड बहुत सारे रोमांटिक जाएंगे तो आप यहां से  .tech ₹51 + gst, .xyz ₹51 + gst .in ₹399 + gst, .com ₹501 + gst, .live ₹272 + gst, .group ₹293 + gst   डोमिन को ले सकते हैं और आप देख सकते हैं यह Domain Name बहुत ही कम प्राइस में आपको मिल रहे हैं

वैसे तो एक नए ब्लॉगर के लिए एक। Com Domain Name को लेना ही फायदेमंद होता है कि वह क्योंकि डॉट कॉम डोमेन बहुत ही जल्दी गूगल में Rank करता है पर अगर आपके पास अभी पैसे नहीं है तो आप इस तरह के डोमिन भी ले सकते हैं यह भी काफी अच्छी तरह से काम करते हैं मैं भी काफी वेबसाइट में इस तरह के रूप में इस्तेमाल करता हूं और मुझे वहां से अच्छा खासा रिस्पांस भी मिलता है

तो आज के आज कल में मैंने आपको बताया कि How To Buy Cheap Domain Name 2020 और अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं अगर आप का अभी कोई सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको उसका उत्तर जरूर दूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *