Important Plugins For WordPress Website :- अगर आप भी एक वेबसाइट पर काम करते हैं और आपकी भी एक WordPress की वेबसाइट है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि प्लगइन है जो आपकी वर्डप्रेस की वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है और अगर आपके पास एक वेबसाइट है तो यह चीज आपके पास जरूरी होनी चाहिए
जब भी हम कोई भी नई Website बनाते हैं तो उसके लिए हमें कुछ Plugins की जरूरत पड़ती है अगर आप नई नई वेबसाइट बनाते हैं या फिर अपनी एक वेबसाइट चला रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपकी वेबसाइट के लिए कौन-कौन से प्लगइन है जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होने वाले हैं
Read Also :-3 Instant Approval Dofollow Backlinks
Important Plugins For WordPress Website?
तो आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताऊंगा कि वह कौन से प्लगइन है जो मैं खुद अपनी वेबसाइट के लिए Uer करता हूं और आपको भी अपनी वेबसाइट में इन प्लगइन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस और ही ज्यादा इंप्रूव हो जाये।
Yoast SEO
Yoast SEO Plugin आपके वर्डप्रेस की वेबसाइट में 100% होना चाहिए क्योंकि आप इस प्लगइन की मदद से अपने आर्टिकल में यह चेक कर सकते हैं कि आपने जिसकी Word को Target किया है या आप जिस Keyword पर अपने आर्टिकल को Rank करना चाहते हैं आपने उसकी Keyword के अनुसार अपनी आर्टिकल लिखा है या नहीं। आपको उसकी Keyword के बारे में पूरी जानकारी देता है कि आपको यह कीवर्ड आपके आर्टिकल में कहां-कहां पर लिखना चाहिए और कितनी बार लिखना चाहिए यह प्लगइन आपकी पोस्ट को रैंक कराने में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है
तो इसलिए मेरा यह कहना है कि अगर आप एक नए Blogger हैं और चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी में अपने Article को Rank कर पाऊं तो सबसे पहले आप इस Plugin का इस्तेमाल जरूर कीजिए
AMP
दूसरे नंबर पर जो प्लगइन आता है उसका नाम है AMP, यह प्लगइन आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा फास्ट कर देता है कभी-कभी यह होता है कि Google पर हमारी Website की Speed बहुत ज्यादा कम होती है तो जिसके कारण हमारी पोस्ट Rank नहीं हो पाती है Google का एक नियम होता है कि अगर आपको आपका आर्टिकल गूगल में रंग करवाना है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही ज्यादा अच्छी होनी चाहिए
Read Also :- Get Free Domain
यह Plugin आपकी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा सहायता करता है यह प्लगइन जब भी आप अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल करोगे उसके बाद ही है आपकी वेबसाइट के पेज को बहुत ही ज्यादा lightweight कर देता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट बहुत ही फास्ट लोड होती है और इसके कारण आपका आर्टिकल Google में Rank हो जाता है
यह Plugin आपकी Website में फालतू की चीजों को बंद करने में सहायता करता है कि मैं आपको एग्जांपल देता हूं कि अपनी वेबसाइट की किसी भी कल को ओपन करेंगे तो उसमें कांटेक्ट फॉर्म और नीचे डिस्क्रिप्शन और टैक्स और बहुत सी चीजें दिखती हैं जब भी हमारी वेबसाइट पर कोई आता है तो वह पेज थोड़ा ज्यादा टाइम लगाता है लोड होने में तो आप इस प्लगइन की मदद से जिसे चाहे तो जिस भी आर्टिकल पर आप जो चीज छोकरा ना चाहे उस चीज को शो कर सकते हैं अगर फालतू की चीजों को अपनी पोस्ट पर बंद कर सकते हैं जिससे होगा क्या कि आपकी पोस्ट की स्पीड इंप्रूव होगी और आपकी वेबसाइट जल्दी ओपन होगी
One Signal
One Signal आपकी वेबसाइट की Post को आपकी यूजर्स तक पहुंचाने में मदद करता है जब आप इससे Plugin को अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद आप जब भी कोई आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे तो यूजर्स को आपके पोस्ट की नोटिफिकेशन पहुंच जाएगी जिससे आप की पोस्ट पर आपकी Article पर आ जाएंगे और उनको पता चल जाएगा कि आप ने अपनी वेबसाइट पर कोई नई Article डाली है जिससे वह पढ़ने के लिए आएंगे और आप अपना ट्रैफिक भी इंप्रूव कर सकते हैं
Read Also :- Google Adsense के लिए कौन सी बैंक बढ़िया रहेगी
तो यह कुछ प्लग इन थे जिनकी मदद से आप अपनी Website की स्पीड और अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं यह प्लगइन आपको फ्री में मिल जाएंगे आपको इन सब प्लगिंस का लिंग के ऊपर दिया गया है आप डायरेक्ट इन प्लगइन को डाउनलोड करके Website में इंस्टॉल कर सकते हैं खुद पर्सनली इन प्लगइन को इस्तेमाल करता हूं और मैंने देखा है कि इन प्लगइन का इस्तेमाल करने के बाद मैंने अपने काफी ब्लॉक को रैंक करवाया है
अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करे अब आप बोलोगे की अब सब्सक्राइब कैसे करना है आप जब भी हमारे ब्लॉक को ओपन करेंगे तो आपको एक पोस्ट नोटिफिकेशन देखेगी आपको Allow कर देना है उससे जब भी हम कोई भी नई पोस्ट डालेंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा important plugins for wordpress website