मोबाइल में हिंदी टाइप कैसे करे :- आजकल हम लोग अपना ज्यादा टाइम अपने Smartphone पर बिताते हैं और आप लोगों ने देखा होगा कि कभी-कभी हम लोग को किसी पर हिंदी में मैसेज करने की जरूरत पड़ जाती है पर हमारे फोन में ऐसा कोई Option नहीं होता है जिसकी मदद से हम डायरेक्टली किसी को हिंदी में मैसेज कर पाए इसके लिए हमें किसी थर्ड पार्टी Application की जरूरत पड़ती है।
कुछ लोगों को इन Application के बारे में पता नहीं होता है तो उनके लिए बहुत दिक्कत आती है और वह लोग हिंदी में मैसेज नहीं कर पाते हैं तो आज के इस Article में, मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा और आपको पूरा विस्तार में समझाऊं कि किस तरह से आप अपने स्मार्टफोन में हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं वह भी बिना किसी Third Party Application के।
Keyboard Par Hindi Typing Kaise Kare
अगर हमको अपने Smartphone में हिंदी में typing करनी होती है तो हमको थोड़ी सी Problem आती है और अगर हमें कुछ बातों का पता हो तो हम लोग बहुत ही आसानी के साथ किसी भी Smartphone में Hindi Typing कर सकते हैं और यह एकदम फ्री है बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो कि पेड़ होते हैं जिनको इस्तेमाल करने के लिए हमको कुछ पैसे देने पड़ते हैं पर आज जो मैं आपको तरीका बताऊंगा वह तरीका एकदम फ्री है आप उस तरीके का सवाल बिना कुछ रुपए दिए भी कर सकते हैं
Read Also :- Free में Antivirus को Download कैसे करें
आपको अपने फोन में Hindi Typing करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन का Keyboard Open कर लेना है। आप चाहे किसी भी कंपनी का फोन Use करते हो आपके फोन में की है Keyboard जरूर होगा तो आपको सबसे पहले इसकी Setting में आना है और यहां पर आपको language सेलेक्ट करनी है मोबाइल में हिंदी टाइप कैसे करे
आपको बस यह कुछ Steps ध्यान में रखने होंगे और आप बहुत ही आसानी के साथ अपने स्मार्टफोन में हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैंयह तरीका बहुत ही ज्यादा आसान है और आप सब लोग बहुत आसानी के साथ इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने फोन में हिंदी में टाइपिंग करके भेज सकते हैं
English Keyboard Se Hindi Typing
आप यहां पर एक बात और निकल कर आती है कि अगर आपका Keyboard इंग्लिश में है तो फिर आप किस तरह से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं आपको पता ही होगा कि हमारे कंप्यूटर में और हमारे फोन में भी ज्यादातर Keyboard जो होते हैं वह English में होते हैं तो हम लोगों को बहुत दिक्कत आती है कि हम लोग हिंदी में टाइपिंग कैसे कर सकते हैं
तो आपको सिंपल कुछ नहीं करना है आपको जो मैंने ऊपर तरीका बताया था आपको उन्ही सारे steps को Follow करना है और आप जब भी इंग्लिश में कुछ टाइप करेंगे वह अपने आप हिंदी में टाइप होने लगेगा।
मैं आपको एक उदाहरण देता हूं आप उदाहरण की सहायता से बहुत ही जल्दी समझ जाएंगे
जैसे कि अगर आपको अपने फोन या कंप्यूटर में टाइप करना है आज मैं खाना नहीं खाऊंगा
तो आपको अपने कीबोर्ड पर लिखना होगा Aaj me khana nhi khuaga – आज मैं खाना नहीं खाऊंगा
तो वह कुछ इस तरह से अपने आप ही ट्रांसलेट हो जाएगा
Windows 10 Me Hindi Typing Kaise Kare
अब अगर आपके पास एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है तो आपके मन में भी यह सवाल आता हुआ कि हम लोग अपने कंप्यूटर में या फिर अपने लैपटॉप में हिंदी में टाइपिंग कैसे कर सकते हैं क्योंकिजब भी हम किसी जॉब को कर रहे होते हैं तो वहां पर आपको कुछ चीजों को हिंदी में लिखना होता है तो अगर हम को हिंदी की टाइपिंग नहीं आती है
तो हमारे लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता हैकि हम हिंदी में टाइपिंग कैसे कर सकते हैं पर आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं उस तरीके का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी के साथ हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं मैं खुद बहुत सालों से इस तरीके का इस्तेमाल कर रहा हूं एक बहुत ही बढ़िया तरीका है